Rahul Gandhi: ‘Not Found Suitable’ अब नया मनुवाद.. राहुल गांधी ने DUSU के छात्रों संग की मुलाकात, बीजेपी और RSS पर बोला जमकर हमला, देखें वीडियो
Rahul Gandhi: ‘Not Found Suitable’ अब नया मनुवाद.. राहुल गांधी ने DUSU के छात्रों संग की मुलाकात, बीजेपी और RSS पर बोला जमकर हमला
Rahul Gandhi/Image Credit: @RahulGandhi X handle
- राहुल गांधी ने DUSU के छात्रों संग की मुलाकात
- राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS पर बोला जमकर हमला
- राहुल गांधी ने जाति-जनगणना पर दिया बड़ा बयान
Rahul Gandhi: नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के छात्रों संग बात कर रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी जाति-जनगणना पर बोलते नजर आए। राहुल गांधी ने आरक्षण व्यवस्था और सामाजिक न्याय को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘Not Found Suitable’ अब नया मनुवाद है। SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर ‘अयोग्य’ ठहराया जा रहा है – ताकि वे शिक्षा और नेतृत्व से दूर रहें।
Read More: Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस.. यहां डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 9 जून है लास्ट डेट, देखें डिटेल्स
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, ‘बाबासाहेब ने कहा था – शिक्षा बराबरी के लिए सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन मोदी सरकार उस हथियार को कुंद करने में जुटी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 60% से ज़्यादा प्रोफ़ेसर और 30% से ज़्यादा एसोसिएट प्रोफ़ेसर के आरक्षित पदों को NFS बताकर खाली रखा गया है। यह कोई अपवाद नहीं है – IITs, Central Universities, हर जगह यही साज़िश चल रही है। NFS संविधान पर हमला है। NFS सामाजिक न्याय से धोखा है। ये सिर्फ़ शिक्षा और नौकरी की नहीं – हक़, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई है। मैंने DUSU के छात्रों से बात की – अब हम सब मिलकर BJP/RSS की हर आरक्षण-विरोधी चाल को संविधान की ताक़त से जवाब देंगे।’
Read More: IAS Fouzia Taranum Kalburgi: मुस्लिम महिला IAS अफसर को BJP नेता ने बताया ‘पाकिस्तानी’.. दर्ज हुई FIR, आप भी पढ़ें नेता की बदजुबानी..
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने शिक्षा को बराबरी का सबसे बड़ा हथियार बताया था, लेकिन मोदी सरकार उस हथियार को कुंद करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, राहुल ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के छात्रों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि अब वे बीजेपी और आरएसएस की हर आरक्षण विरोधी चाल का जवाब संविधान की ताकत से देंगे। राहुल गांधी के इस बयान ने सियासी पारा एक बार फिर हाई कर दिया है।
‘Not Found Suitable’ अब नया मनुवाद है।
SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर ‘अयोग्य’ ठहराया जा रहा है – ताकि वे शिक्षा और नेतृत्व से दूर रहें।
बाबासाहेब ने कहा था: शिक्षा बराबरी के लिए सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन मोदी सरकार उस हथियार को कुंद करने में जुटी है।
दिल्ली… pic.twitter.com/JfPe1xxQdm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2025

Facebook



