IAS Fouzia Taranum Kalburgi: मुस्लिम महिला IAS अफसर को BJP नेता ने बताया ‘पाकिस्तानी’.. दर्ज हुई FIR, आप भी पढ़ें नेता की बदजुबानी..

रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।’’

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 01:26 PM IST

IAS Fouzia Taranum Kalburgi Called Pakistani || Image- Headline Karnataka file

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी नेता ने मुस्लिम महिला आईएएस को 'पाकिस्तानी' बताया, FIR दर्ज
  • आईएएस एसोसिएशन ने निंदा कर नेता से माफी मांगने की मांग की
  • अधिकारी के 'ट्रैक रिकॉर्ड' की हुई तारीफ, टिप्पणी को बताया अनुचित

IAS Fouzia Taranum Kalburgi Called Pakistani: कलबुर्गी: जिले की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘‘पाकिस्तानी’’ टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

IAS Fouzia Taranum Kalburgi Called Pakistani: घटना की निंदा करते हुए ‘आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन’ ने कुमार से उनकी ‘‘गैर-जिम्मेदार और अस्वीकार्य टिप्पणियों’’ के लिए ‘‘बिना शर्त माफी’’ मांगने की मांग की है।

Read Also: Panchkula Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

इसने एक बयान में कहा, ‘‘फौजिया तरन्नुम एक बेदाग एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं। रवि कुमार द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है। इस तरह के भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर मानसिक आघात भी देते हैं तथा यह कर्तव्य के दौरान उत्पीड़न के समान है।’’

❓ प्रश्न 1: BJP नेता ने IAS फौजिया तरन्नुम के बारे में क्या विवादित टिप्पणी की?

BJP के विधान परिषद सदस्य (MLC) एन. रविकुमार ने 24 मई को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान IAS फौजिया तरन्नुम पर कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें "पाकिस्तान से आई" बताया। यह टिप्पणी न केवल विवादास्पद थी, बल्कि एक जिम्मेदार महिला अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भी मानी गई।

❓ प्रश्न 2: इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

IAS अधिकारी पर की गई टिप्पणी को लेकर एन. रविकुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जो कर्नाटक के स्टेशन बाजार थाने में हुई। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है, और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

❓ प्रश्न 3: IAS एसोसिएशन और समाज का इस पर क्या रुख है?

IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और रविकुमार से बिना शर्त माफी की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि फौजिया तरन्नुम एक ईमानदार और समर्पित अधिकारी हैं और इस तरह की टिप्पणियां न केवल उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि यह मानसिक उत्पीड़न के समान हैं।