Rahul Gandhi Reached PMO: PMO पहुंचे राहुल गांधी, CBI निदेशक की नियुक्ति को लेकर PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi Reached PMO: PMO पहुंचे राहुल गांधी, CBI निदेशक की नियुक्ति को लेकर PM मोदी से करेंगे मुलाकात

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 07:21 PM IST

India alliance protest News/Image Source- IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी PMO पहुंचे।
  • PM मोदी से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली। Rahul Gandhi Reached PMO: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही इन दिनों भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। लगातार पीएम मोदी के द्वारा बैठकें की जा रही है। वहीं आज उच्च स्तरीय बैठक की गई, जिसमें पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की। वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से मुलाकात करने PMO पहुंचे।

Read More: Today News Live Update 5 May 2025: केंद्र ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश, छात्रों-नागरिकों को प्रशिक्षण देने को कहा 

बता दें कि, राहुल गांधी के अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना भी पीएमओ पहुंचे हैं। राहुल गांधी की पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद महत्‍वपूर्ण बताया जा रहा है माना जा रहा है कि, CBI निदेशक की नियुक्ति को लेकर मुलाकात करेंगे। सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) करती है। इस उच्च-स्तरीय समिति में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा के विपक्ष के नेता शामिल होते हैं।

Read More: MPBSE Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, कल इतने बजे जारी होगा परिणाम, अपना रिजल्ट ऐसे देख सकेंगे विद्यार्थी

Rahul Gandhi Reached PMO:  मालूम हो कि, इस समय सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद हैं। उनका कार्यकाल 25 मई को खत्म होने वाला है। उनके बाद देश का अगला सीबीआई निदेश कौन होगा, इस पर मंथन जारी है। उन्हें 2024 में रिटायर होना था, लेकिन उन्हें सीबीआई के निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल दिया गया है। प्रवीण सूद ने 25 मई 2023 को बतौर सीबीआई डायरेक्टर कार्यभार संभाला था।

राहुल गांधी PMO पहुंचे तो क्या चर्चा हुई?

राहुल गांधी के PMO पहुंचने का मुख्य उद्देश्य CBI निदेशक की नियुक्ति से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेना था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद थे।

राहुल गांधी PMO पहुंचे तो क्या यह सुरक्षा मुद्दे से भी जुड़ा था?

फिलहाल बैठक का मुख्य एजेंडा CBI निदेशक की नियुक्ति बताया गया है, हालांकि देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

वर्तमान CBI निदेशक कौन हैं और उनका कार्यकाल कब खत्म हो रहा है?

वर्तमान CBI निदेशक प्रवीण सूद हैं, जिनका कार्यकाल 25 मई 2025 को समाप्त हो रहा है।