Rahul Gandhi Statement: नरेंदर-सरेंडर वाले बयान से बुरी तरह भड़की BJP.. पूछा, ‘क्या पाकिस्तान के नेता बनना चाहते है राहुल गांधी?..
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा ''अभी तक कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे थे, उनके बयान पाकिस्तानी संसद में उद्धृत किये जा रहे थे।
Rahul Gandhi Statement Narendra-surrender || Image- ANI News File
- राहुल गांधी ने मोदी पर ट्रम्प के इशारे पर ‘सरेंडर’ करने का आरोप लगाया।
- राहुल बोले- कांग्रेस कभी नहीं करती आत्मसमर्पण, RSS-BJP को है सरेंडर की आदत।
- BJP बोली- राहुल का बयान सेना और देश के स्वाभिमान का अपमान है।
Rahul Gandhi Statement Narendra-surrender: भोपाल: मध्यप्रदेश के प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि, “मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझता हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाता है, तो वे डर कर भाग जाते हैं। इसी तरह, जब ट्रम्प ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने ट्रम्प के आदेशों का पालन किया… आज़ादी के समय से, उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है।”
राहुल गांधी ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प ने उधर से फोन कर कहा- नरेंदर.. सरेंडर। इधर नरेंद्र मोदी ने ‘जी हुजूर’ कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया। एक वक़्त 1971 का भी था, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी। BJP-RSS वालों का कैरेक्टर ही ऐसा है। इन्हें आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है।कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जी- ये सरेंडर वाले लोग नहीं हैं, बल्कि सुपरपावर से लड़ने वाले लोग हैं।
#WATCH | भोपाल, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझता हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाता है, तो वे डर कर भाग जाते हैं। इसी तरह, जब ट्रम्प… pic.twitter.com/TYGDFDSNu3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
बुरी तरह भड़की भाजपा
Rahul Gandhi Statement Narendra-surrender: वही राहुल गांधी के इन बयानों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा, “हिंदी में एक कहावत है- ‘नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है।’ लेकिन यहां ‘गैर मुल्ला इस कादर प्याज खाने में लगा है’, उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वह इस देश के स्वाभिमान और सेना की वीरता का कितना अपमान कर रहे हैं,’
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा ”अभी तक कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे थे, उनके बयान पाकिस्तानी संसद में उद्धृत किये जा रहे थे। त्रिवेदी ने कहा, “लेकिन पहली बार राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा है जो पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने भी नहीं कहा है, न ही पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने कहा है। यहां तक कि मसूद अजहर या हाफिज सईद ने भी ऐसा नहीं कहा है। इनमें से किसी ने भी नहीं कहा कि भारत ने आत्मसमर्पण किया है… मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं- क्या वह इन लोगों से एक कदम आगे निकलना चाहते हैं? अभी तक वह पाकिस्तान के लोगों, पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों को कवर फायर दे रहे थे। क्या अब वह उनके नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं?”
#WATCH | Delhi | There is a saying in Hindi- ‘Naya mullah zyada pyaaj khaata hai.’ But here ‘gair mullah iss kadar pyaaj khaane mein laga hai’, that he doesn’t realise how badly he is insulting this country’s self-respect and the army’s valour,” says BJP MP Sudhanshu Trivedi on… pic.twitter.com/piR2ulpsPU
— ANI (@ANI) June 4, 2025

Facebook



