कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिलने वाला है नया घर, इस पूर्व CM के बंगले में जल्द हो सकते है शिफ्ट, टीम ने किया मुआयना..
Rahul Gandhi will shift to new house
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी को जल्द ही उनका नया घर मिल सकता है। फिलहाल वे अपनी माँ के साथ उनके 10 जनपथ स्थित बंगले पर रह रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राहुल गांधी जल्द ही दिल्ली की पूर्व सीएम और दिवंगत महिला नेता शीला दीक्षित के घर पर शिफ्ट हो सकते है। दिवंगत सीएम शीला दीक्षित का यह मकान दिल्ली के निजामुद्दीन ईस्ट में मौजूद है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा टीम ने मकान का मुआयना पूरा कर लिया है। (Rahul Gandhi will shift to new house) जल्द ही सामानों की शिफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी।
पसंद आया बंगला
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की टीम ने घर का मुआयना किया है और उन्हें यह मकान पसंद आया है। खुद राहुल गांधी ने शिफ्टिंग के लिए हामी भर दी है। इससे पहले इस घर में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित रह रहे थे। पर चूंकि वह अब दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे है तो उनकी जगह राहुल गाँधी ले सकते है।
दूल्हा-दुल्हन को वीडियो कॉल पर रचानी पड़ी शादी, मामा-फूफा नहीं बल्कि प्रकृति की नाराजगी पड़ी भारी
तुगलक लेन किया था खाली
बता दे कि इसी साल राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी पाया गया था और उन्हें दो साल कि सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। (Rahul Gandhi will shift to new house) वही उन्हें अपना तुगलक लेन का सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा था।

Facebook



