राहुल गांधी ने पहनी 41 हजार की टी शर्ट, BJP ने तस्वीर शेयर कर कहा- भारत देखो

Rahul Gandhi T-shirt worth 41 thousand: वहीं बीजेपी ने तस्वीर शेयर कर लिखा- भारत देखो। burberry एक ब्रिटिश फैशन हाउस है जिसकी स्थापना 1856 में थॉमस बरबेरी ने की थी और इसका मुख्यालय लंदन में है।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Rahul Gandhi T-shirt worth 41 thousand

Rahul Gandhi T-shirt worth 41 thousand: नईदिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट होगा जब पार्टी के चुनाव होंगे। मैंने तय कर लिया है कि मुझे क्या करना है। कोई भ्रम नहीं है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है।

बीजेपी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, उसमें राहुल गांधी द्वारा पहने गए हजारों की टीशर्ट पर तंज कसा है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में राहुल गांधी ने 41 हजार की टीशर्ट पहन रखी है। जो burberry की है। इसकी कीमत 41,257 है।

read more: चर्च लैंड स्कैम पर CM Shivraj Singh Chouhan का बयान| कहा- धन का उपयोग धर्मांतरण के लिए करना अवैध हैं

Rahul Gandhi T-shirt worth 41 thousand: वहीं बीजेपी ने तस्वीर शेयर कर लिखा- भारत देखो। burberry एक ब्रिटिश फैशन हाउस है जिसकी स्थापना 1856 में थॉमस बरबेरी ने की थी और इसका मुख्यालय लंदन में है।

इधर आज राहुल गांधी ने कहा, “यात्रा से मुझे अपने और इस खूबसूरत देश के बारे में कुछ समझ आ जाएगी और इन दो-तीन महीनों में मैं समझदार हो जाऊंगा।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि- भाजपा ने इस देश के सभी संस्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उनके माध्यम से दबाव डाल रही है। हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं। अब यह लड़ाई भारतीय राज्यों की संरचना और विपक्ष के बीच है। सच कहूँ तो, कई हज़ार वर्षों से दो अलग-अलग दृष्टिकोणों के बीच लड़ाई चल रही है, और यह जारी रहेगी। भारत के दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं, एक दृष्टिकोण कठोर और नियंत्रित करने वाला है जबकि दूसरा मिश्रित और खुले विचारों वाला है। ये लड़ाई जारी रहेगी।

read more: Dog bites private part of Zomato boy: डिलिवरी करने गए जोमैटो बॉय के प्राइवेट पार्ट को पालतू कुत्ते ने काटा, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो