राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, कहा ‘पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये तक घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने नहीं घटाया’
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, कहा 'पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये तक घटाए जा सकते हैं! Rahul Gandhi's attack on the Center
Complaint filed against Rahul Gandhi
नयी दिल्ली: Rahul Gandhi’s attack on the Center कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले छह महीनों के दौरान कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट को देखते हुए देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर घट सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने एक रुपया भी कम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, जबकि प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।
Rahul Gandhi’s attack on the Center राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले 6 महीनों में कच्चा तेल 25 प्रतिशत से ज़्यादा सस्ता हो गया है। देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 10 रुपये से ज़्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने एक रुपया भी कम नहीं किया। भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, जबकि प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।’’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

Facebook



