MLA Rahul Mamkootthail: इस्तीफे की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल ने मांगी माफी, महिलाओं ने लगाए अश्लील संदेश भेजने के आरोप

Rahul Mamkootthail apologises: उन्होंने इन अटकलों के बीच माफी मांगी है कि कई महिलाओं द्वारा उन पर ‘‘दुर्व्यवहार’’ के आरोप लगाए जाने के बाद वह विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

MLA Rahul Mamkootthail: इस्तीफे की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल ने मांगी माफी, महिलाओं ने लगाए अश्लील संदेश भेजने के आरोप
Modified Date: August 24, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: August 24, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उन पर ‘‘अश्लील’’ व्हाट्सऐप संदेश भेजने का आरोप
  • कांग्रेस विधायक ने प्रेसवार्ता में सुनाई ऑडियो क्लिप
  • अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने लगाया ‘युवा नेता’ पर दुर्व्यवहार का आरोप

पथनमथिट्टा (केरल): MLA Rahul Mamkootthail apologises, पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल ने रविवार को जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी। उन्होंने इन अटकलों के बीच माफी मांगी है कि कई महिलाओं द्वारा उन पर ‘‘दुर्व्यवहार’’ के आरोप लगाए जाने के बाद वह विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

उन पर ‘‘अश्लील’’ व्हाट्सऐप संदेश भेजने का आरोप

ममकूट्टाथिल ने पथनमथिट्टा के अदूर में अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत में अपने संभावित इस्तीफे पर टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन एक तृतीय लिंग व्यक्ति द्वारा उन्हें भेजी गई एक ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसने हाल ही में उन पर ‘‘अश्लील’’ व्हाट्सऐप संदेश भेजने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं चाहा कि कोई पार्टी कार्यकर्ता मुझे सही ठहराने के लिए अपना सिर झुकाए। मुझे इस स्थिति का सामना करना है क्योंकि मैंने हमेशा समाचार-मीडिया मंचों पर, मीडिया में और विरोध प्रदर्शनों के दौरान पार्टी की खूबियों का समर्थन किया है। लेकिन मुझे यह अस्वीकार्य है कि मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे कारण अपना सिर झुकाना पड़े।’’

 ⁠

MLA Rahul Mamkootthail apologises, ममकूट्टाथिल ने दावा किया कि तृतीय लिंगी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और एक रिपोर्टर के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया था। उन्होंने दावा किया कि तृतीय लिंगी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि एक पत्रकार ने उनसे संपर्क कर उनके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के बारे में पूछा था और बाद में उसने बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भेज दी।

कांग्रेस विधायक ने प्रेसवार्ता में सुनाई ऑडियो क्लिप

कांग्रेस विधायक ने प्रेसवार्ता में ऑडियो क्लिप सुनाई। रिकॉर्डिंग में, कथित तौर पर ट्रांसजेंडर की आवाज है, जो ममकूट्टाथिल द्वारा किसी भी तरह का दुर्व्यवहार किए जाने की बात से इनकार करती और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताती सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि तृतीय लिंगी व्यक्ति की जान को ख़तरा है।

आरोपों का जवाब देने में देरी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक इंसान हूं, मेरी अपनी भावनाएं और संवेदनाएं हैं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी पार्टी को रक्षात्मक स्थिति में नहीं डालना चाहता था। मैंने कई बार इस पार्टी का बचाव किया है। मैं अपनी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरा बचाव करना पड़ा।’’

अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने लगाया ‘युवा नेता’ पर दुर्व्यवहार का आरोप

हाल में अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक प्रमुख राजनीतिक दल के ‘युवा नेता’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था जिसके बाद ममकूट्टाथिल को वर्तमान में पार्टी की आंतरिक जांच का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा और डीवाईएफआई के विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्हें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) केरल में सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा है।

read more; तिरुवनंतपुरम में किशोरी को मैसेज करने पर 52 वर्षीय व्यक्ति पर हमला

read more: टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाले क्षेत्र में महिलाएं कार्यबल का केवल नौ प्रतिशत: रिपोर्ट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com