श्रीनगर में धोखाधड़ी के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी

श्रीनगर में धोखाधड़ी के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 03:35 PM IST

श्रीनगर, अगस्त 13 (भाषा) जम्मू्-कश्मीर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को धोखाधड़ी के एक मामले में शहर में कई जगहों पर छापे मारे।

जांच एजेंसी ने कहा कि ये छापे इस वर्ष की शुरुआत में दर्ज धोखाधड़ी और ठगी के मामले के संबंध में मारे गए।

ईओडब्ल्यू के एक प्रवक्ता के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को एक ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया था कि पीड़ित को दो कथित ठगों ने आदर्श सहकारी सोसाइटी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा कर चपत लगाई।

आरोपी मजीद नजीर नजर और मुबारक अहमद राठेर ने शिकायतकर्ता को जमा (डिपॉजिट) प्रमाणपत्र भी उपलबध कराए जो जांच के दौरान जाली साबित हुए।

आरोपियों ने खुद को विभिन्न वित्तीय संस्थानों का अधिकृत प्रतिनिधि एजेंट बताकर पीड़ित को जमा योजनाओं में निवेश करने का लालच दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच के दौरान साक्ष्यों से दोनों आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को जांच के लिए पहले ही हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रही जांच के तहत आरोपियों से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश