रेल किराये में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी : केंद्रीय मंत्री सोमन्ना

रेल किराये में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी : केंद्रीय मंत्री सोमन्ना

रेल किराये में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी : केंद्रीय मंत्री सोमन्ना
Modified Date: June 27, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: June 27, 2025 8:58 pm IST

चेन्नई, 27 जून (भाषा) केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने शुक्रवार को कहा कि रेल किराये में यात्रियों को प्रभावित किए बिना चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की जाएगी।

किराये में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का संकेत देते हुए सोमन्ना ने कहा, “चर्चा की जा रही है और हम चरण दर चरण आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने एक जुलाई से एसी श्रेणी के रेल किराये में वृद्धि के बाद संभावित अतिरिक्त किराया वृद्धि से जुड़े सवाल के जवाब में यह बात कही।

 ⁠

यह पूछे जाने पर कि क्या परांदुर में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जहां चेन्नई के लिए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा प्रस्तावित है, केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। चर्चा जारी है।”

इससे पहले, सोमन्ना ने चेन्नई-अरक्कोणम-कांचीपुरम खंड का निरीक्षण किया और डीआरएम चेन्नई विश्वनाथ बी आर्य और अन्य अधिकारियों के साथ परिचालन एवं सुरक्षा पहलुओं का जायजा लिया।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में