रेलमंत्री ने डीआरएम के निधन के बाद परियोजनाओं का उद्घाटन स्थगित किया

रेलमंत्री ने डीआरएम के निधन के बाद परियोजनाओं का उद्घाटन स्थगित किया

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

कोलकाता, 14 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पूर्व रेलवे एवं दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ परियोजनाओं का किया जाने वाला डिजिटल उद्घाटन एक वरिष्ठ अधिकारी के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा संभाग के संभागीय रेल प्रबंधक एस के साहा के निधन की खबर पाकर मंत्री ने गहरी चिंता प्रकट की तथा 14 और 15 फरवरी को परियोजनाओं का प्रस्तावित उद्घाटन शोक के तौर पर स्थगित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां एक अस्पताल में शरीर के विभिन्न अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण साहा की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने कहा कि संकरेल माल ढुलाई टर्मिनल के पहले चरण, संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, सियालदह स्टेशन पर विशेष विश्रामालय उन परियोजनाओं में हैं जिनका गोयल द्वारा डिजिटल उद्घाटन किया जाना था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश