Railway Ticket Price Increase News: रेलवे ने नए साल से पहले बढ़ाया किराया, 4 दिन बाद लागू हो जाएंगे नए फेयर, हर साल होगी 600 करोड़ की अधिक कमाई
Railway Ticket Price Increase News: रेलवे ने नए साल से पहले बढाया किराया, 4 दिन बाद लागू हो जाएंगे फेयर, हर साल होगी 600 करोड़ की अधिक कमाई
Railway Ticket Price Increase News: रेलवे ने नए साल से पहले बढाया किराया, 4 दिन बाद लागू हो जाएंगे नए फेयर / Image: IBC24 Customized
- नॉन-एसी पर यात्री को केवल ₹10 अतिरिक्त देने होंगे
- 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होंगे
- पहले से बुक टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा
नयी दिल्ली: Railway Ticket Price Increase News रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर-वातानुकूलित श्रेणी व सभी ट्रेन की वातानुकूलित श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की जाएगी। नयी दरें 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगी।
Railway Ticket Price
अधिकारियों ने कहा, “उपनगरीय रेलगाड़ियों के मासिक सीजन टिकट और अन्य ट्रेन में 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है।” उन्होंने कहा कि किराए में इस बढ़ोतरी से रेलवे को 31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। रेल मंत्रालय के अनुसार, जुलाई 2025 में की गई किराया वृद्धि से अब तक लगभग 700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

Facebook



