Special Train for Rath Yatra 2025: जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Special Train for Rath Yatra 2025: जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 05:40 PM IST

Special Train for Rath Yatra 2025/ Image Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें।
  • रेलवे द्वारा चलाई जाएगी 7 स्पेशल ट्रेन।
  • इस साल 27 जून 2025 को है रथ यात्रा।

नई दिल्ली। Special Train for Rath Yatra 2025: हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के पुरी में बड़े ही धूम-धाम से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 को है। जिसे देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारी कर ली है। वहीं रथ यात्रा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे श्रद्धालुओं के लिए 7 जोड़ी रथयात्रा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। तो चलिए जानते हैं इसकी समय सारणी और तिथि क्या है।

Read More: Naib Tehsildar Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार अवसर, नायब तहसीलदार पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

दरअसल, सांतरागाछी व चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला, बड़बिल-बांग्रीपोसी, बदामपहाड़ व इस्ट कोस्ट के बालासोर से पुरी के लिए रथ यात्रा विशेष ट्रेनें चलेंगी। इसमें पहली ट्रेन बदामपहाड़ से पुरी के लिए 25 जून व चार जुलाई को टाटानगर होते हुए रवाना होगी। रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत ट्रेन नंबर 08370 बदामपहाड़ से सुबह छह बजे रवाना होगी।

डाउन ट्रेन 08380 पुरी-बदामपहाड़ 27 जून व छह जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर पुरी से रवाना होगी, जो की अगले दिन दोपहर 12 बजे टाटानगर व दोपहर तीन बजे बदामपहाड़ पहुंचेगी।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह के घर पसरा मातम, पोते की काली करतूत सून दादी की हुई मौत

वहीं बीरमित्रापुर-पुरी-बीरमित्रापुर स्पेशल 25 जून व चार जुलाई को व डान ट्रेन 26 जून व पांच जुलाई को सुबह पौने 10 बजे रवाना होगी। बड़बिल स्टेशन से पुरी रथ यात्रा के लिये एक जोड़ी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी। जबकि, 08389/ 08390 बड़बिल-पुरी-बड़बिल रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बड़बिल से 25 जून व 4 जुलाई को व पुरी से 27 जून व 6 जुलाई को चलेगी. यह ट्रेन डांगुवापोसी समेत 15 स्टेशनों में रुकेगी।

Special Train for Rath Yatra 2025: 08385/ 08386 राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा विशेष ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को राउरकेला से चलेगी, जबकि यह ट्रेन 28 जून व 6 जुलाई को पुरी से राउरकेला के लिये वापसी होगी। वहीं इस ट्रेन का ठहराव 61 स्टेशनों में होगा।