Indian Railways canceled 226 trains today
Trains Cancelled Today : नई दिल्ली। भारतीय रेल को देश की आम जनता की लाइफ लाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। वहीं, कुछ लोग ट्रेन के माध्यम से डेली अप डाउन करते हैं। अगर आप आज ट्रेन से कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बीते कुछ दिनों से लाइफ लाइन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। भारतीय रेलवे अलग-अलग कारणों से लगातार ट्रेनों को रद्द कर रही है। आज भी रेवले ने 128 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
आज घर से निकलने से पहले ही कैंसिल, रीशेड्यूल्ड या डायवर्टेड ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर लें। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने आज 128 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए गए हैं और कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया हैं।
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में 128 नाम हैं। रिशेड्यूल ट्रेन की संख्या 15 है और डायवर्टेड ट्रेनों की संख्या 4 है। बताया जा रहा है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में मेल, पैसेंजर, एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां शामिल हैं। लिस्ट चेक करने के लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।