Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द, Railways canceled many trains on this route

Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Indian Railway News: Image source: IBC24 File Photo

Modified Date: May 20, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: May 20, 2025 7:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संतरागाछी यार्ड में विकास कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द या खड़गपुर तक सीमित कर दी गई हैं।
  • हावड़ा-पुरुलिया, दीघा-हावड़ा, और भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित रहीं।
  • रेलवे अधिकारियों के अनुसार बुधवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना है।

कोलकाता: Indian Railway News: पश्चिम बंगाल में संतरागाछी रेलवे यार्ड में विकास कार्यों के कारण हावड़ा स्टेशन आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रद्द करने के बजाय कुछ ट्रेनों का समापन खड़गपुर में ही कर दिया जा रहा है और वहीं से कुछ ट्रेनें चलायी जा रही हैं। प्रभावित ट्रेनों की सूची रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Read More : MP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक की टक्कर से दो युवकों ने तोड़ा दम, मची अफरातफरी 

Indian Railway News: उन्होंने कहा कि रविवार को संतरागाछी में विकास कार्यों के चालू हो जाने के कारण ट्रेनें निरस्त की गयीं, जिससे कुछ प्रारंभिक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं और अब उन्हें दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ दिनोंदिन स्थिति बेहतर हो रही है तथा हमें आशा है कि बुधवार से ट्रेनें हावड़ा आने-जाने लगेंगी।’’ उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में मंगलवार और बुधवार को हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस और दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस तथा मंगलवार को हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

 ⁠

Read More : Gold Silver Price 20 May: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानें आज का नया रेट 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।