कुर्मी समाज के आंदोलन के बीच रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, रद्द की इतनी ट्रेने

Railways cancelled 250 train : रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली : Railways cancelled 250 train : रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रेलवे ने एक बार यात्रियों की उम्मीदों को बड़ा झटका देते हुए 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बता दें कि बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में कुर्मी समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसकी वजह से रेलवे ने इनट्रेनों को आज, 24 सितंबर को भी रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़े : पूरे संभाग में बरस रहा लंपी वायरस का कहर, लगातार हो रही पशुओं की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप 

कुर्मी समाज के लोगों का प्रदर्शन जारी

Railways cancelled 250 train :  मिली जानकारी के अनुसार, कुर्मी समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा और कुर्माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर दक्षिण-पूर्व भारतीय रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइन पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करना पड़ा। पुरुलिया, पश्चिम मिदनापुर और पश्चिम बंगाल के कुछ और जिलों से रेल और सड़क संपर्क बाधित हो गया है। आद्रा और खड़गपुर मंडलों में सामान्य ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। पिछले पांच दिनों में करीब 250 ट्रेनें बंद रहने के कारण रद्द कर दी गई हैं।

यह भी पढ़े : हिना खान ने क्लासी लुक से सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस बोले…

आज रद्द की गई ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 18086 रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 12021/12022 हावड़ा – बारबिल – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08160/08159 टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08060 / 08059 टाटानगर – खड़गपुर – टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08014/08013 टाटानगर – चक्रधरपुर – टाटानगर पैसेंजर स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर एक्सप्रेस की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08049/08697 खड़गपुर-झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर – आसनसोल मेमू स्पेशल की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 08649/08650 आद्रा – पुरुलिया – आद्रा मेमू पैसेंजर की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर की गई रद्द.
गाड़ी संख्या 03595/03596 बोकारो स्टील सिटी- आसनसोल- बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर की गई रद्द.
>गाड़ी संख्या 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस की गई रद्द.
>गाड़ी संख्या 08647/08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा विशेष की गई रद्द.
>गाड़ी संख्या 08698/08697 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर की गई रद्द.
>गाड़ी संख्या 18020/18019 धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस की गई रद्द.