Railways gave big relief to passengers, they can travel without reservation

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ा राहत, अब बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे यात्रा, कम लगेगा किराया

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ा राहत, अब बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे यात्रा : Railways gave big relief to passengers, they can travel without reservation

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : February 28, 2022/9:55 pm IST

नई दिल्लीः travel without reservation रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब अनारक्षित कोच में आरक्षण कराने की जरूरत नहीं होगी। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले कोविड-19 के दौरान रेलवे ने ट्रेनों में लगाए जाने वाले अनारक्षित डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया था, जिसकी वजह से यात्री बिना आरक्षित टिकट के यात्रा नहीं कर सकते थे। लेकिन रेल मंत्रालय ने अब इसे खत्म कर दिया है।

Read more : इस देश में फिर लग सकता है लॉकडाउन! एक हफ्ते में चार गुना बढ़े कोरोना के नए मरीज, सरकार कर रही प्रतिबंध बढ़ाने पर विचार 

travel without reservation रेलवे के मुताबिक लंबा सफर करने वाली ट्रेनों के लिए अब अनारक्षित टिकटों की बिक्री भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। जिससे यात्री अनारक्षित टिकट खरीदकर अनारक्षित डिब्बे में यात्रा कर सकेंगे। इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more : उत्तर प्रदेश दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, कहा- यूपी से जा रही है योगी सरकार, लोकतंत्र का गला घोटने का काम करती है भाजपा 

बता दें कि भारतीय रेलवे कोरोना काल के बाद फिर से अब पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे होली स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकती है। इसके अलावा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ ट्रेनों में एक्सट्रा डिब्बों को भी जोड़ा जा सकता है। रेलवे की तरफ से बिना रिजर्वेशन के सफर करने की सुविधा से ऐसे लोगों को फायदा पहुंचेगा जिन्हें इमरजेंसी में घर जाना होता है लेकिन टिकट नहीं होने के कारण वह समय पर घर नहीं पहुंच पाते हैं।