श्योपुर । राजस्थान में मानसून तेजी से सक्रिय हैं। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही हैं। जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। खातोली पर पार्वती नदी भी उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण विजयपुर-शिवपुरी-ग्वालियर का सड़क संपर्क टूट गया। तेज बारिश के चलते वाहनों का आवागमन बंद हो गया। अब खबरे आ रही हैं कि तेज बारिश ने श्योपुर से राजस्थान कोटा वाले मार्ग को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया।