जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। विधानसभा सचिवालय के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।
विधानसभा सचिवालय के प्रवक्ता के अनुसार देवनानी ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात में विधानसभा के 28 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण और अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
देवनानी ने राज्यपाल को अपनी पुस्तक ‘सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि’ की प्रति भी भेंट की।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार