राजस्थान: भाजपा ने ‘जी राम जी’ को लेकर आंदोलन के लिए कांग्रेस की आलोचना की

राजस्थान: भाजपा ने ‘जी राम जी’ को लेकर आंदोलन के लिए कांग्रेस की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 05:56 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 05:56 PM IST

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन’ (ग्रामीण) (वीबी -जी राम जी) कानून को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि विपक्षी दल का विरोध प्रदर्शन ‘मुद्दा विहीन मुद्दा’ है। राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस को ‘मनरेगा’ में सुधार से क्या परेशानी है। मनरेगा का नाम ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ करने पर ‘वीबी जी राम जी’ बना है तो इसमें गलत क्या है?”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेताओं का प्रदर्शन, आंदोलन ‘मुद्दा विहीन मुद्दा’ है। यह सिर्फ देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। कांग्रेस सिर्फ हंगामा करने के लिए मुद्दा विहीन विषय को मुद्दा बना रही है। ऐसे में कांग्रेसी नेताओं को संभलने की, सुधार करने की बेहद जरूरत है।”

राठौड़ ने कहा, “बिना सोच वाली राजनीतिक पार्टी कांग्रेस एक ओर भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्र प्रथम की भावना व विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करने वालों का विरोध कर रही है, यह समझ से परे है।”

उन्होंने कहा कि ‘जी राम जी’ में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को अब प्रति वर्ष 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है, मजदूरी का भुगतान कार्य समाप्ति के अधिकतम 15 दिनों के भीतर करना अनिवार्य किया गया और देरी होने पर मुआवजे का प्रावधान किया गया।

भाजपा नेता ने कहा कि साथ ही ग्राम पंचायतों व ग्राम सभाओं को योजना बनाने और कार्यान्वयन में मुख्य जिम्मेदारी दी गई है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र