राजस्थान: अलवर जिले में नौ साल की बच्ची का शव झाड़ियों में मिला
राजस्थान: अलवर जिले में नौ साल की बच्ची का शव झाड़ियों में मिला
जयपुर, 18 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में नौ साल की एक बच्ची का शव बृहस्पतिवार को झाड़ियों से बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में हुई और पुलिस को बच्ची की हत्या का शक है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण गोपीनाथ कांबले के अनुसार, “चौथी कक्षा की छात्रा सुबह करीब आठ बजे बकरियां चराने के लिए पास के जंगल में गई थी लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी।”
उन्होंने बताया, “काफी तलाश करने के बाद परिजनों को बच्ची का शव झाड़ियों में मिला। उसकी गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों पर खरोंच के निशान थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।”
पुलिस ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और मामले के संबंध में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गयी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ममेरे भाई ने सीधे बच्ची के पिता पर ही हत्या का आरोप लगाया जबकि ताऊ ने कुछ गलत होने का शक जताया।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और घटना के समय बच्ची की मां अपने मायके में थी।
कांबले ने बताया, “मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। मामले की जांच जारी है।”
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



