राजस्थान: खनन अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रेशर मालिकों, ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान: खनन अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रेशर मालिकों, ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 12:25 AM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 12:25 AM IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) भरतपुर में अवैध खनन को वैध बताकर सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खनन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रेशर मालिकों और ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के अनुसार यह कार्रवाई एसीबी की भरतपुर इकाई द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद की गई है। शिकायतों में कहा गया था कि बंद खदानों का दुरुपयोग पुराने और अमान्य ट्रांजिट परमिट (रवन्ना) के माध्यम से अवैध खनन के लिए किया जा रहा था।

इसने बताया कि जांच में पाया गया कि भरतपुर खनन विभाग के अधिकारी पट्टाधारकों, क्रेशर मालिकों और रॉयल्टी ठेकेदारों की मिलीभगत से लाखों टन खनिजों का अवैध रूप से उत्खनन कर रहे थे और पुराने परमिटों का दुरुपयोग कर इसे वैध दर्शाया जा रहा था, जिससे राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, जांच के निष्कर्षों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा बाकोलिया खारी

खारी