CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: सीएम को सेंट्रल जेल में बंद आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: सीएम को सेंट्रल जेल में बंद आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 10:46 AM IST

CM Bhajan Lal Sharma Death Threat| Photo Credit: @BhajanlalBjp

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
  • दौसा के सेंट्रल जेल श्यालावास से फोन पर धमकी दी गई
  • पोक्सो एक्ट के आरोपी ने CM को जान से मारने की दी धमकी

CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: जयपुर। राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक ही जेल से दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, दौसा के सेंट्रल जेल श्यालावास से फोन पर धमकी दी गई है। इससे पहले जुलाई 2024 में भी भजनलाल शर्मा को पोक्सो के आरोपी ने जेल से धमकी दी थी।

Read More : School Closed Latest News: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, दो हफ्तों तक लटके रहेंगे ताले, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जयपुर के पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर धमकी दी है। मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है, जिसमें जयपुर कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है। जब इस नंबर की लॉकेशन ट्रेस की गई तो वो दौसा के श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल की निकली। इसके बाद दौसा पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान  पुलिस को मोबाइल फोन मिले। साथ ही धमकी देने वाले को भी पकड़ लिया है।

Read More : Kisan Andolan Punjab : किसानों की केंद्र सरकार के साथ वार्ता आज, आर-पार के मूड में किसान, बैठक से पहले दी ये बड़ी चेतावनी

धमकी देने वाला शख्स पोक्सो का आरोपी 

नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने बताया कि, पोक्सो एक्ट में सजा काट रहे रिंकू रडवा ने शुक्रवार को जयुपर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। साथ ही धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी रिंकू साल 2022 से इस जेल में बंद है। उसके पास ये फोन कहां से आया और उसने धमकी क्यों दी, इन सभी जवालों के जवाब ढूंढने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।

Read More : UP Board Exam Date Change: बदल गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तारीख, 24 फरवरी को होने वाला एग्जाम अब होगा इस दिन, अधिसूचना जारी 

जुलाई 2024 में भी सीएम को मिली थी धमकी

गौर करने वाली यह है कि पिछले साल 2024 के जुलाई महीने में भी इसी जेल से ही सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था। पिछली बार जिस आरोपी ने धमकी दी थी वो भी पोक्सो केस में आरोपी था। पिछली धमकी के बाद पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया था और 10 मोबाइल समेत पेन ड्राइव, चार्जर और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया था और आश्वासन दिया था कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा। लेकिन, बीते शुक्रवार रात दूसरी बार इसी जेल से उसी वारदात को दोहराया गया जिसके बाद से श्यालावास जेल एक बार फिर चर्चा में है।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को किसने धमकी दी है?

दौसा के श्यालावास स्थित सेंट्रल जेल से फोन पर धमकी दी गई है।

क्या यह पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री को धमकी मिली है?

नहीं, इससे पहले जुलाई 2024 में भी उन्हें जेल से धमकी दी गई थी।

धमकी देने वाले की पहचान हो गई है?

हां, पुलिस ने धमकी देने वाले को पकड़ लिया है और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

जयपुर कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और दौसा पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया।

क्या जेल के अंदर से मोबाइल फोन मिले हैं?

हां, सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल में मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।