राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश से सर्दी बढ़ी

Ads

राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश से सर्दी बढ़ी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 10:54 AM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 10:54 AM IST

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर मंगलवार सुबह बारिश हुई और सर्द हवाओं से ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है।

राजधानी जयपुर के कई इलाकों सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह तक के चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। उसने कहा कि इस दौरान कोहरा रहा और कई जगह कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा।

इस दौरान राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कल से सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का आज सर्वाधिक असर रहने की संभावना है। इससे बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है।

वहीं, आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।

भाषा पृथ्वी

वैभव

वैभव