राजस्थान: नींबू खरीदने को लेकर झड़प के बाद सांप्रदायिक तनाव, छह लोग हिरासत में

राजस्थान: नींबू खरीदने को लेकर झड़प के बाद सांप्रदायिक तनाव, छह लोग हिरासत में

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 05:48 PM IST

जयपुर, 16 मई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में मामूली विवाद के बाद हुई झड़प ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया और शुक्रवार को प्रभावित इलाके में बाजार बंद रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना धान मंडी इलाके में ‘तीज का चौक’ के पास सब्जी के ठेले से नींबू खरीदने को लेकर दो युवकों के बीच बहस के बाद हुई।

पुलिस ने बताया कि दो युवकों के बीच बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गयी और कुछ ही मिनटों में झड़प ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पांच से सात लोगों ने सब्जी विक्रेता सतवीर (50) पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि घायल सतवीर को एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि तनाव उस समय और बढ़ गया, जब सड़क किनारे दो झोपड़ियों और कुछ सब्जी ठेलों में आग लगा दी गई।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आसपास के चार थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू किया।

शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

गोयल ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें हमलावरों को हथियार लेकर जाते हुए देखा गया है। हम घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय व्यापारियों ने शुक्रवार को पूर्ण बाजार बंद रखा और धानमंडी व तीज का चौक में दुकानें बंद रखीं।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

व्यापारियों और प्रशासन के बीच हुई बैठक से स्थिति को शांत करने में मदद मिली।

नगर आयुक्त रामप्रकाश और प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, क्षेत्र से अवैध विक्रेताओं को हटाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित तीन प्रमुख मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पर सहमत हो गए।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र