राजस्थान : अदालत ने युवती को कुचलने के आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा

राजस्थान : अदालत ने युवती को कुचलने के आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 08:03 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 08:03 PM IST

जयपुर, 27 दिसंबर (भाषा) जयपुर की स्थानीय अदालत ने एक युवती की कार से कथित तौर पर टक्कर मारकर हत्या करने के आरोपी को दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

जवाहर सर्कल पुलिस थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी मंगेश अरोड़ा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट ने उसे दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह जयपुर के एक रेस्तरां के सामने विवाद के बाद अरोड़ा ने अपनी एसयूवी कार से युवती और उसके मित्र को टक्कर मार दी थी जिसमें महिला उमा सुथार की मौत हो गई थी जबकि उसका मित्र राजकुमार घायल हो गया था।

पुलिस ने बताया कि जयपुर में इवेंट का काम करने वाली उमा और उसका साथी राजकुमार सोमवार रात एक होटल गए थे। उनका परिचित मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी रेस्तरां पहुंचे और नशे में मंगेश ने उमा से कथित अभद्रता की थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह उमा ने जाने के लिए कैब बुक की तो मंगेश ने फिर अभद्रता की। इस दौरान विवाद के बाद मंगेश ने उमा और राजकुमार पर कार चढ़ा दी। उमा की कार के नीचे आने से मौत हो गई थी। घायल राजकुमार जाट ने मंगेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और मानसरोवर इलाके में उसकी कपड़े की दुकान है।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज