राजस्थान: बाड़मेर में बिजली चोरी की जांच के दौरान अभियंता से हाथापाई, युवक गिरफ्तार

राजस्थान: बाड़मेर में बिजली चोरी की जांच के दौरान अभियंता से हाथापाई, युवक गिरफ्तार

राजस्थान: बाड़मेर में बिजली चोरी की जांच के दौरान अभियंता से हाथापाई, युवक गिरफ्तार
Modified Date: January 23, 2026 / 04:25 pm IST
Published Date: January 23, 2026 4:25 pm IST

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले में बिजली चोरी के खिलाफ निरीक्षण अभियान के दौरान एक युवक ने सहायक अभियंता से कथित तौर पर हाथापाई की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थानाधिकारी प्रभु राम ने बताया कि यह घटना सेडवा थाने के लखमीरों की ढाणी में उस समय हुई, जब सहायक अभियंता अशोक कुमार के नेतृत्व में बिजली वितरण कंपनी ‘डिस्कॉम’ की टीम ने नियमित जांच के दौरान अवैध बिजली कनेक्शन पाया। उन्होंने बताया कि टीम ने पाया कि एक घर में केबल के जरिए अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी, जिसके बाद टीम ने नियमों के अनुसार बिजली काट दी और साथ ही मौके से मीटर व केबल को जब्त कर लिया।

थानाधिकारी के अनुसार, बिजली काटे जाने के बाद युवक करमचंद ने अधिकारियों से कथित तौर पर बहस की और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

उन्होंने बताया, “जब सहायक अभियंता ने इससे इनकार किया तो युवक ने उनका कथित तौर पर कॉलर पकड़ा, उन्हें थप्पड़ मारा और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए।”

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा विभाग की टीम को सुरक्षित रूप से इलाके से बाहर निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में