राजस्थान: बजरी माफिया से कथित सांठगांठ और लापरवाही के आरोप में पांच थानाधिकारी निलंबित

राजस्थान: बजरी माफिया से कथित सांठगांठ और लापरवाही के आरोप में पांच थानाधिकारी निलंबित

राजस्थान: बजरी माफिया से कथित सांठगांठ और लापरवाही के आरोप में पांच थानाधिकारी निलंबित
Modified Date: December 23, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: December 23, 2025 12:01 am IST

जयपुर, 22 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बजरी माफिया से कथित साठगांठ और लापरवाही के आरोप में पांच थानाधिकारियों को निलंबित कर दिया है और छह को लाइन हाजिर किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक (सतर्कता) एस सेंगाथिर के निर्देशन में राज्य भर में चलाए गए ‘डिकॉय ऑपरेशन’ के बाद कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही और अवैध बजरी खनन में संलिप्तता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

सेंगाथिर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित 11 विशेष टीम ने 18 और 19 दिसंबर को विभिन्न जिलों में ‘डिकॉय ऑपरेशन’ चलाया चलाया तथा टीम के सदस्यों ने आम नागरिक बनकर थानों की कार्यप्रणाली, नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था का जायजा लिया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस दौरान सामने आया कि कई थानों में न केवल बजरी के अवैध परिवहन को नजरअंदाज किया जा रहा था, बल्कि ड्यूटी के प्रति भी भारी लापरवाही बरती जा रही थी।

जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस मुख्यालय ने जयपुर दक्षिण जिले के शिवदासपुरा, टोंक के पीपलू एवं बरौनी, अजमेर के पीसांगन और धौलपुर के कोतवाली थाना अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही भीलवाड़ा के थाना गुलाबपुरा, कोटा शहर के कुन्हाड़ी एवं नान्ता, दौसा के लालसोट, चित्तौड़गढ़ के गंगरार और जोधपुर पश्चिम के लूणी थाना अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।

इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

एक बयान के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में किसी भी पुलिसकर्मी की मिलीभगत या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे दोषी कार्मिकों के विरुद्ध त्वरित अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उक्त ‘ऑपरेशन’ में दोषी मिले 11 थानों के 15 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में