राजस्थान: पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस में वापसी को तैयार
राजस्थान: पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस में वापसी को तैयार
जयपुर, 11 जनवरी (भाषा) वागड़ क्षेत्र के आदिवासी नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस में फिर से शामिल होने को तैयार हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी है। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को यह जानकारी दी।
डोटासरा ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मालवीया ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है।
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि मालवीया ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस छोड़ना एक ‘‘ऐतिहासिक भूल’’ थी।
उन्होंने कहा कि मालवीया ने पार्टी में फिर से शामिल होने के लिए पत्र लिखा है।
डोटासरा ने कहा, ‘‘अपने आवेदन में मालवीया ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कांग्रेस छोड़ना उनकी गलती थी। उन्होंने लिखा है कि उन्हें सम्मान केवल कांग्रेस में मिला और भाजपा में शामिल होना एक ऐतिहासिक भूल थी।’
उन्होंने कहा कि मालवीया के अनुरोध को पार्टी की अनुशासन समिति के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पर चर्चा करेंगे और एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसे पार्टी की राज्य इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के माध्यम से पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा। सब कुछ आलाकमान के फैसले पर निर्भर करेगा।’’
मालवीया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं। मैंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है और अपनी भावनाएं उनसे साझा की हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के भुगतान महीनों से लंबित हैं और किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहे। मैंने मुख्यमंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष को कई पत्र लिखे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।’’
उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन सरकार’ से काम तेजी से होने की जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई।
भाषा बाकोलिया
सिम्मी
सिम्मी

Facebook


