इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, राजस्थान में आज 2656 नये मामले आए सामने

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,656 और नये मामले सामने आये जिनमें से अकेले राजधानी जयपुर के 1,439 मरीज शामिल हैं।वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी बृहस्पतिवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2022 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,656 और नये मामले सामने आये जिनमें से अकेले राजधानी जयपुर के 1,439 मरीज शामिल हैं।वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी बृहस्पतिवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि हाल में गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

read more: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के PSO की आत्महत्या का मामला, इन 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य में आए कोविड-19 के 2656 नये मामलों में जयपुर के 1439, जोधपुर के 360, अलवर के 144, चित्तौड़गढ़ के 90, उदयपुर के 89, अजमेर के 87, बीकानेर के 82, भरतपुर के 79, कोटा के 58 संक्रमित शामिल हैं।

राज्य में वर्तमान में 7,268 संक्रमित मरीज उपचाराधीन है।वहीं राज्य में अब तक 9,63,109 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 9,46,874 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

read more: नेपाल सरकार नारायणहिती पैलेस संग्रहालय में रेस्तरां बनाने की योजना की जांच करेगी

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान इस घातक संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है और महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 8,967 पर स्थिर है। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को 404 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार शाम तक 8,45,67,427 लाभार्थियो को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,31,73,748 लाभार्थी और 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 13,93,679 लाभार्थी शामिल है।