राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का जयपुर में विरोध प्रदर्शन

राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का जयपुर में विरोध प्रदर्शन

राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का जयपुर में विरोध प्रदर्शन
Modified Date: January 12, 2026 / 05:42 pm IST
Published Date: January 12, 2026 5:42 pm IST

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को यहां जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासभा के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया।

संगठन की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि महासभा की प्रमुख मांगों में पदोन्नति में गड़बड़ियों को दूर करने, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने, तबादला नीति लागू करने, पुरानी पेंशन योजना को जारी रखना शामिल है।

 ⁠

शुरू में प्रदर्शनकारियों ने अल्बर्ट हॉल से एक रैली निकाली और सिविल लाइंस की ओर बढ़े।

रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए, जिससे रामबाग सर्कल से अजमेरी गेट, स्टैच्यू सर्कल और आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक बाधित हो गया तथा वहां से गुजर रहे वाहन जाम में फंस गए।

रैली सहकार भवन के पास समाप्त हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया।

शर्मा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने पिछले दो साल से कर्मचारियों की अनदेखी की है।

उन्होंने कहा, “जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही थी। हम मांग उठा रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।”

शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो राज्य स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में