राजस्थान : जयपुर सहित कई शहरों में ‘मॉक ड्रिल’

राजस्थान : जयपुर सहित कई शहरों में ‘मॉक ड्रिल’

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 08:57 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 08:57 PM IST

जयपुर, 31 मई (भाषा) नागरिक सुरक्षा की तैयारियों के आकलन के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में ‘मॉक ड्रिल’ की गई।

जयपुर में हवाई हमले के परिदृश्य वाली मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह ड्रिल खातीपुरा के एक स्कूल भवन में हुई जहां आपातकालीन दलों ने बचाव अभियान का अभ्यास किया।

नागरिक सुरक्षा और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल के तहत काम करते हुए ‘घायलों’ को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया।

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार राज्य के अन्य शहरों में भी ‘मॉक ड्रिल’ की गई।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक