जयपुर, 23 मार्च (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक वाहन से 738 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक राइफल और कारतूस बरामद किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार को लूणवा जागीर ग्राम पंचायत के भोलानगर गांव के खेत में बने कमरे में एक वाहन से 70 लाख रुपये की कीमत का 738 किलोग्राम डोडा पोस्त, 12 बोर की एक राइफल और सात कारतूस जप्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन के बाहर भारत सरकार लिखा हुआ था एवं अंदर एक सुरक्षाकर्मी की वर्दी व डमी सीसीटीवी लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी नरेश कुमार पुरोहित ने गांव से करीब दो किलोमीटर आबादी क्षेत्र से दूर खेत में एक कमरा बनाया हुआ है। जिसमें आरोपी रमेश कुमार बिश्नोई और सुनिल बिश्नोई के अलावा सुरेन्द्र बिश्नोई वाहन को छिपा कर रात के समय मादक पदार्थों की आपूर्ति किया करते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाना गुड़ामालानी थाने में स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है व फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।
भाषा
कुंज, रवि कांत
रवि कांत