राजस्थान के उदयपुर में अनियंत्रित ऑडी कार ने वाहनों और ठेले को टक्कर मारी, एक घायल
राजस्थान के उदयपुर में अनियंत्रित ऑडी कार ने वाहनों और ठेले को टक्कर मारी, एक घायल
जयपुर, 17 जून (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में तेज रफ्तार एक ‘ऑडी’ कार ने दो दोपहिया वाहन और फलों के ठेले को टक्कर मार दी। इस हादसे में ठेले पर फल खरीद रहा पुलिस अधिकारी का बेटा भी घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात सूरजपोल थाना क्षेत्र में माली कॉलोनी (रिंग रोड) की है।
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और जांच अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि हादसे में पुलिस उप महानिरीक्षक (एसीबी) राजेंद्र गोयल का बेटा उत्कर्ष गोयल (23) घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह वहां फल खरीद रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार चालक रमेश लोहार अपने रिश्तेदार शांति लाल लोहार की कार लेकर अपने चार-पांच दोस्तों के साथ बाजार के लिए निकला था।
सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



