राज्य पुलिस सेवा के 98 अफसरों का तबादला, एडिशनल एसपी स्तर के अफसर हुए तबादले से प्रभावित, लिस्ट जारी..
UP Police Transfer
जयपुर: चुनावी साल में प्रशासनिक और पुलिसिंग की कसावर सरकार की तरफ से जारी हैं। इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस सेवा के 98 आफसरो के तबादले की बड़ी लिस्ट जारी की गई है। (Rajasthan Police Service Transfer List 2023) इस फेरबदल की पूरी सूची राज्य के गृह विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है। तबादलों में शामिल सभी 98 अफसर एडिशनल एसपी लेवल के है।
सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकार किया प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफ़ा
बता दे कि लिस्ट में ऐसे अफसरों का नाम भी शुमार है जो चार सालो से एक ही जगह पर तैनात थे। (Rajasthan Police Service Transfer List 2023) इस तरह देखा जाएँ तो इस स्तर के 90 प्रतिशत अफसरों को राजस्थान सरकार ने एडजस्ट करने की कोशिश की है।

Facebook



