RPSC ने सपोर्ट सर्टिफिकेट के लिए दिया अंतिम मौका, 8 से 13 जून तक किये जा सकेंगे अपलोड

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 01:35 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 01:35 PM IST

Rajasthan Public Service Commission Update News

जयपुर : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) कॉम्पिटिशन एक्जाम 2022 के तहत प्राध्यापक- कोच एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में सम्मिलित हुए केंडिडेट्स को सपोर्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है। (Rajasthan Public Service Commission Update News) दस्तावेज व जानकारी 8 जून से 13 जून 2023 तक अपलोड की जा सकेगी।

Sarangarh-Bilaigarh News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे धान खरीदी समिति प्रबंधक, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद अभ्यर्थियों को इस संबंध में अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में बिना हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र/प्रारूप के तथा अस्पस्पष्ट/अपूर्ण खेल प्रमाण पत्र आयोग को प्रस्तुत किए हैं, वे अभ्यर्थी भी उपरोक्त अवधि में स्पष्ट सूचनाएं भर कर पुनः स्पोर्ट सर्टिफिकेट अपलोड कर देवें। दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में तकनीकी सहायता/जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम? BCCI के सामने PCB के सामने रख दी ये शर्त 

गुप्ता ने कहा कि आयोग द्वारा पूर्व में 3 मार्च से 13 मार्च 2023 तक अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट तथा इससे संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करने का अवसर दिया गया था। (Rajasthan Public Service Commission Update News) इसके बाद 16 मार्च से 22 मार्च 2023 तक भी इस संबंध में पुनः अवसर प्रदान किया गया था। उक्त अवधि में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा स्पोर्ट सर्टिफिकेट तथा इससे संबंधित सूचनाएं अपलोड नहीं की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा वांछित सूचना व सर्टिफिकेट अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

CG News: छत्तीसगढ़ शासन ने उठाया आदिवासी सभ्यता के संरक्षण का बेड़ा, 400 से अधिक देवगुड़ी का किया निर्माण

स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर प्रेस नोट के साथ तथा एग्जाम डैश बोर्ड के इंस्ट्रक्शन/लिंक्स सेक्शन में उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी सूचना इस प्रारूप में भरकर, प्रमाण-पत्र की हस्ताक्षरित प्रति के अपलोड करनी होगी। निर्धारित अवधि में सूचना प्रेषित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी चयन प्रक्रिया में विचारित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी। ऑफलाइन भेजी गई सूचनाएं स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।