Rajasthan Road Accident
राजस्थान। Rajasthan Road Accident: राजस्थान के झालावाड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। घटनास्थल पर अकलेरा पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, राजस्थान के झालावाड़ मध्य प्रदेश से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे इस हादसे में वैन सवार 9 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि हादसा झालावाड़ एनएच 52 पर अकलेरा के पास हुआ है। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोगों में चीख-पुकार मच गई।
Rajasthan Road Accident: वहीं आसपास के लोगों को घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच गई और जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। जिसके बाद सभी मृतकों के शवों को अकलेरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है और घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। बताया गया कि परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें