राजस्थान : जल परियोजनाओं से जुड़े कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये मंजूर

राजस्थान : जल परियोजनाओं से जुड़े कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये मंजूर

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 01:50 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 01:50 PM IST

जयपुर, 26 अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने जल परियोजनाओं से जुड़े 15 कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार जल परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण कर रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस क्रम में 15 कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस स्वीकृति से बजट में की गई विभिन्न घोषणाओं सहित ‘राजस्थान वाटर सेक्टर लाइवलीहुड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट’ से जुड़े 15 कार्य हो सकेंगे।

बयान में बताया गया है कि इन कार्यों में प्रतापगढ़, करौली, जालौर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर और जयपुर में विभिन्न बांधों, नहरों एवं सिंचाई परियोजनाओं तथा उप परियोजनाओं में मरम्मत एवं रख-रखाव आदि से संबंधित कार्य शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, एक अन्य फैसले के तहत राज्य सरकार ने सिरोही जिले में दो छात्रावास के नवीन भवनों के निर्माण के लिए 5.60 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल