School Closed Tomorrow: इन जिलों में बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, आ गया जिला प्रशासन का नया आदेश, देखें नोटिस

School Closed Tomorrow: इन जिलों में बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, आ गया जिला प्रशासन का नया आदेश, देखें नोटिस

School Closed Tomorrow: इन जिलों में बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, आ गया जिला प्रशासन का नया आदेश, देखें नोटिस

School Closed Tomorrow/Image Source: symbolic

Modified Date: January 12, 2026 / 10:46 pm IST
Published Date: January 12, 2026 10:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के कई जिलों में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं
  • जयपुर, नागौर, दौसा, सीकर, जालोर, झुंझुनूं, झालावाड़ और डूंगरपुर में नए आदेश लागू
  • प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजें

नई दिल्ली: School Closed Tomorrow देश के कई हिस्सों में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में अभी भी शीतलहर और बर्फबारी से लोग परेशान हो गए हैं। हालत को देखते हुए कई ​राज्यों में स्कूलों की छुट्टी दे दी गई है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है और कई स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। छात्रों के सेहत और सुरक्षा को देखते हुए ​जिला प्रशासन ने 13 जनवरी के लिए नए निर्देश जारी किए हैं।

RajaSthan School Closed: इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

बढ़ते ठंड को देखते हुए जयपुर में कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों में 12 और 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 14 जनवरी से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। नागौर में कक्षा 5 तक के स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। दौसा में कक्षा 8 तक के सभी छात्रों के लिए 12 जनवरी से अवकाश घोषित किया गया है। सीकर में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद किए गए हैं। जालोर में कक्षा 5 तक के स्कूल 12 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। झुंझुनूं में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। झालावाड़/जूनागढ़ में कक्षा 5 तक के स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। डूंगरपुर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

बच्चों को लेकर प्रशासन की अपील

बढ़ते ठंड को देखते ही प्रशासन ने सभी ​अभिभावकों से अपील की है कि सभी अपने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए। राज्य में ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी रहने की संभावना है, ऐसे में आने वाले दिनों में स्कूलों को लेकर और भी आदेश जारी किए जा सकते हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।