राजस्थान: नहर में डूबने से तीन किशारों की मौत

राजस्थान: नहर में डूबने से तीन किशारों की मौत

Modified Date: June 16, 2025 / 07:21 PM IST
Published Date: June 16, 2025 7:21 pm IST

जयपुर, 16 जून (भाषा) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में सोमवार को एक नहर में दो भाइयों समेत तीन बच्चे डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बकरी चराने गए तीन बच्चे नहाने के लिए नहर में उतरे थे और हादसे का शिकार हो गए। तीनों किशोर एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूब गए।

पीलीबंगा थाने के आरक्षी अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों की उम्र 10 से 12 साल थी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कृष्ण बावरी, उनके भाई वकील और रमन कुम्हार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शवों को नहर से निकाला गया है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

लेखक के बारे में