राज्य में 13 IPS के तबादले, राजीव कुमार एसीबी के महानिदेशक नियुक्त

राजस्थान में 13 आईपीएस के तबादले, राजीव कुमार को एसीबी का महानिदेशक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 02:42 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 03:03 PM IST

MP IAS Transfer

जयपुर, 31 जनवरी । राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजीव कुमार का तबादला एसीबी के महानिदेशक पद पर किया गया है। आईपीएस अनिल कुमार टांक महानिरीक्षक (कानून-व्‍यवस्‍था) होंगे जो अब तक उप महानिरीक्षक (भर्ती और पद्दोन्नति बोर्ड) पद पर थे।

read more:  Lok Sabha Election 2024: जिस उम्मीदवार पर पार्टी ने जताया भरोसा उसी ने पांव खींचे, दिग्गज कांग्रेस विधायक ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार

आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा) पद पर, अंशुमन भोभिया को महानिरीक्षक (आतंकवाद निरोधक दस्ता-एटीएस) पद पर लगया गया है।

महानिरीक्षक (आरएसी) राजेंद्र सिंह अब जोधपुर के पुलिस आयुक्त होंगे जबकि इस पद पर कार्यरत रविदत्त गौड़ को महानिरीक्षक (कोटा रेंज) नियुक्त किया गया है। आईपीएस राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) तथा व‍िकास कुमार को महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) लगाया गया है। सरकार ने शुक्रवार रात को ही नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

read more:  राहुल गांधी का यह दावा बेतुका है कि जाति आधारित सर्वेक्षण कांग्रेस के दबाव में किया गया: नीतीश कुमार