सीकर (राजस्थान), 16 फरवरी (भाषा) जिले के नेछवा थाना इलाके में बृहस्पतिवार को खेत में खेलते समय मिट्टी के नीचे दबने से दो बच्चों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ढहर का बास में खेत में बने मिट्टी के टीले पर खेलने के दौरान अचानक मिट्टी के धंसने से दिलीप (10), प्रियंका (7), संतोष (8) मिट्टी में दब गये। सूचना पर ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दिलीप और प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल संतोष का उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं कुंज आशीष
आशीष