राजस्थान: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दो और नामांकन

राजस्थान: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दो और नामांकन

राजस्थान: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दो और नामांकन
Modified Date: October 14, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: October 14, 2025 9:03 pm IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को दो और उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अनुभाग के अनुसार उपचुनाव के लिए दूसरे दिन मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने नए नामांकन दाखिल किए। इसमें धर्मवीर व नरेश कुमार मीणा शामिल हैं जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है।

उल्लेखनीय है कि नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन ने पर्चा दाखिल किया।

 ⁠

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है।

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को करवाई जाएगी। यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई है। अंता विधानसभा क्षेत्र में एक अक्टूबर 2025 तक कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में