राजस्थान : झुंझुनूं में रिश्वत प्रकरण में सहायक अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार
राजस्थान : झुंझुनूं में रिश्वत प्रकरण में सहायक अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार
जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को झुंझुनू में बिजली वितरण कंपनी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि बिजली वितरण कंपनी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह तथा सहायक अभियंता आजाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत काम करता है और आरोपी सहायक अभियंता आजाद सिंह उसकी फाइलों को मंजूर करने की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा रिश्वत की मांग करना पाया गया।
ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह से कथित रिश्वत राशि 30,000 रुपये बरामद की। इसके बाद आरोपी सहायक अभियंता आजाद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत

Facebook



