राजस्थान: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

राजस्थान: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 04:46 PM IST

जयपुर, छह मार्च (भाषा) राजस्थान में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के कारण सदन की कार्रवाई लगभग आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने यह मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधी व गैंगस्टर बाहर के लोगों से फिरौती वसूल करने की साजिश रच रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि इस तरह के एक मामले में एक व्यापारी ने सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी और सुरक्षा देने के बदले उसे 76 लाख 17 हजार रुपये का बिल भेजा गया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे गंभीर विषय बताया।

उन्होंने कहा कि भरतपुर से सांसद ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और वीडियो जारी किया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जूली को इस मामले पर बोलने की अनुमति नहीं दी।

कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कुछ देर हंगामे व नारेबाजी के बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही लगभग आधे घंटे के लिए एक बजे तक स्थगित कर दी।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र