Rajasthan Latest News: उधार लेकर खरीदा लॉटरी का टिकट और पलट गई किस्मत.. जीते 11 करोड़ रुपये, बताया कैसे खर्च करेगा ये रकम

Rajasthan Latest News: लॉटरी एजेंसी के एक अफसर ने भी इसकी पुष्टि की है। उसने बताया कि सेहरा ने लॉटरी में पहला इनाम जीता है। "आज दिवाली बंपर के विजेता अमित शेरा ₹ 11 करोड़ की राशि का क्लेम फॉर्म जमा करने लॉटरी कार्यालय आए थे।"

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 10:52 PM IST

Rajasthan Latest News || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • सब्जी विक्रेता ने जीती ₹11 करोड़ लॉटरी
  • दोस्त से उधार लेकर खरीदा टिकट
  • बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे रकम

Rajasthan Latest News: जयपुर: राजस्थान के एक शख्स की किस्मत रातोंरात बदल गई है। उसने लॉटरी में ₹ 11 करोड़ का इनाम जीता है। हैरानी की बात है कि, उसने अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर टिकट खरीदा था। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद, उसने बताया है कि, वह इस पैसे से अपने बच्चों की पढ़ाई और घर बनवाएगा।

बताया कहां खर्च करेगा लॉटरी की रकम

लॉटरी में जिस शख्स की किस्मत खुली है और वह सब्जी विक्रेता है। उसका नाम अमित सेहरा है। अमित ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मैं जयपुर ज़िले के कोटपुतली गाँव का रहने वाला हूँ। मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता। मैं पंजाब सरकार और लॉटरी एजेंसी का शुक्रिया अदा करता हूँ। आज मेरे सारे दुख-दर्द दूर हो गए। मैंने ₹11 करोड़ जीत लिए हैं । मैं अपने एक दोस्त के साथ मोगा घूमने आया था और दो टिकट खरीदे, एक अपने लिए और एक अपनी पत्नी के लिए। मैंने टिकट खरीदने के लिए अपने दोस्त से ₹ 1000 उधार लिए। मेरी पत्नी के टिकट ने ₹ 1,000 जीते और मेरे टिकट ने ₹ 11 करोड़। मैं भगवान हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूँ।”

लॉटरी अफसर ने भी की रकम जीतने की पुष्टि

Rajasthan Latest News: लॉटरी एजेंसी के एक अफसर ने भी इसकी पुष्टि की है। उसने बताया कि सेहरा ने लॉटरी में पहला इनाम जीता है। “आज दिवाली बंपर के विजेता अमित शेरा ₹ 11 करोड़ की राशि का क्लेम फॉर्म जमा करने लॉटरी कार्यालय आए थे। उन्होंने भटिंडा से टिकट खरीदा था। हमारा क्लेम फॉर्म हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे हमारे विक्रेता से भी खरीदा जा सकता है।” उसने आगे बताया कि, “विजेताओं को अपना विवरण जैसे बैंक खाता संख्या, नाम, पता और मूल टिकट देना होगा। स्वीकृत होने के बाद, राशि खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। दावा प्रपत्र जमा करने के लिए किसी धनराशि की आवश्यकता नहीं है, और इसे पंजाब सरकार के कार्यालय में जमा करना होगा।”

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. किसने राजस्थान में ₹11 करोड़ की लॉटरी जीती?

A1. जयपुर के कोटपुतली गाँव के सब्जी विक्रेता अमित सेहरा ने ₹11 करोड़ जीते।

Q2. अमित सेहरा ने टिकट कैसे खरीदा?

A2. अमित ने अपने दोस्त से ₹1000 उधार लेकर लॉटरी टिकट खरीदा था।

Q3. लॉटरी की राशि कहां जमा कराई जाएगी?

A3. राशि का दावा पंजाब सरकार के लॉटरी कार्यालय में जमा कराया जाएगा।