राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर ! एम्स के डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा- कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर ! एम्स के डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा- कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते : Raju Srivastav' health update, Aiims director says do not any comment
Raju Srivastav Death
मुंबई । Raju Srivastav’ health update कॉमेंडियन राजू श्रीवास्तव कि तबीयत फिर बिगड़ गई हैं। इस बात कि जानकारी खुद एम्स के डायरेक्टर ने दी हैं। एम्स के डायरेक्टर ने कहा वे अभी आईसीयू में एडमिट हैं। उनकी हालत काफी नाजुक हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है, इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं।
Read more : ‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स ऑफिस में काटा बवाल, 8 दिनों में हिंदी वर्जन से कर ली धांसू कमाई…
Raju Srivastav’ health update बीते दिनों राजू के भाई दीपू ने जानकारी देते हुए कहा कि राजू के सेहत में धीरे धीरे सुधार हो रहा हैं। एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है। उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं। उनके कहे मुताबिक इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं। गौरतलब हैं कि राजू श्रीवास्तव कि तबीयत जिम में वर्कआउट करने के दौरान तबीयत बिगड़ी थी।

Facebook



