सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 11:59 AM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 11:59 AM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) नियम 267 के तहत सदन में सूचीबद्ध सभी कार्यों को स्थगित करने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग संबंधी नोटिस खारिज किए जाने के बाद राज्यसभा में सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह सदन की बैठक आरंभ होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस की सदस्य सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी । इसके बाद उन्होंने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए।

सभापति ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत 11 नोटिस मिले हैं। उनके मुताबिक, कुछ सदस्यों ने मणिुपर और संभल में हिंसा के मुद्दे पर नोटिस दिए थे तो कुछ ने किसानों की स्थिति पर।

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने देश की सुरक्षा और विदेशी संगठनों से कुछ नेताओं के कथित संबंध से जुड़े मुद्दे पर नोटिस दिए थे।

धनखड़ ने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए।

इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया वहीं विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर सदन ना चलने देने का आरोप लगाया।

हंगामे और शोरगुल के कारण सभापति धनखड़ ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा