रामभद्राचार्य ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को बताया दुष्ट, कहा ‘इनसे सावधान रहना चाहिए भारतीयों को’..
Rambhadracharya
चित्रकूट: पद्म विभूषण प्राप्त और चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने पकिस्तान से भागकर भारत अपने प्रेमी सचिन के पास आई चार बच्चों की माँ सीमा हैदर को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। (Rambhadracharya on Seema haidar) चित्रकूट में एक टीवी चैनल से बात करते हुए रामभद्राचार्य ने कहा कि इन महिलाओं का कुछ समझ में नहीं आता, ये दुष्ट है। भारतीयों को इनसे सावधान रहना चाहिए’।
रामभद्राचार्य ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी आलोचना की। कहा अखिलेश कुसंगत में पढ़कर नष्ट हो जाते हैं। अखिलेश ने उनका विरोध किया था कि वह उनके पिता के बारे में कुछ ना कहे। (Rambhadracharya on Seema haidar) अगर राजनीती करना हैं तो उनसे करे। रामभद्राचार्य ने कहा कि वह उनसे क्या राजनीति करेंगे। इसे वह अपना पराजय नहीं मानते लेकिन यह उनके कुंठा को दर्शाता है। वह संत हैं। उन्होंने बताया की योगी जी का परिवार पहले भी धार्मिक था और आज भी धार्मिक है।
Rambhadracharya on PM Narendra modi
प्रधानमंत्री मोदी के फिर से पीएम बनने के सवाल पर कहा कि कहा नहीं था बल्कि कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दे कि सीमा को यूपी एटीएस ने अपनी हिरासत में ले लिया हैं. पुलिस को उसपर शक है। पुलिस उससे इस बारे में पूरी पूछताछ कर रही हैं कि वह आसानी से भारत में कैसे दाखिल हो गई। एटीएस ने उसके बॉयफ्रेंड सचिन को भी हिरासत में ले लिया हैं. बहरहाल दोनों से पूछतछ की जा रही हैं। दूसरे तरफ खबर है कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने भी सीमा के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं होने का दावा किया है।

Facebook



