Ramdas Soren passed away: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, दो अगस्त को बाथरूम में गिरने से हुए थे घायल

Ramdas Soren passed away: बीते 2 अगस्त को अपने घोड़ाबांधा स्थित पैतृक आवास में ब्रेन हेमरेज के कारण बाथरूम में गिरने से मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 11:44 PM IST

Ramdas Soren News, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • 15 अगस्त को इलाज के दौरान रामदास सोरेन का निधन
  • दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन
  • घाटशिला से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए रामदास सोरेन

नईदिल्ली: Ramdas Soren News, झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बीते 2 अगस्त को अपने घोड़ाबांधा स्थित पैतृक आवास में ब्रेन हेमरेज के कारण बाथरूम में गिरने से मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। झामुमो प्रवक्ता कुणाल और भतीजे विक्टर सोरेन ने इस बात की पुष्टि की है।

दो सप्ताह से आईसीयू में चल रहा था इलाज

15 अगस्त को इलाज के दौरान रामदास सोरेन का निधन हो गया। बाथरूम में गिरने के तत्काल बाद आनन फानन में एयर एंबुलेंस के जरिए जमशेदपुर से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीते दो सप्ताह से उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को उनके हार्ट में भी समस्या होने के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और फिर देर रात उनका निधन हो गया।

read more: देवरिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने यातायात बाधित किया

घाटशिला से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए रामदास सोरेन

मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वे पहले बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर 2009 में निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2014 के विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के लक्ष्मण टुडू से हार गए थे।

इसके बाद 2019 के चुनाव में जीतकर वापसी की। उस समय कुछ समय के लिए उन्हें उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में मंत्री पद मिला था। इसके बाद रामदास सोरेन 2004 के विधानसभा चुनाव जीते। इस बार वे झारखंड सरकार में स्कूली, शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री पद को संभाल रहे थे।

read more:  जीएसटी की पांच प्रतिशत, 18 प्रतिशत की सिर्फ दो कर दरों का केंद्र ने रखा प्रस्ताव